नई दिल्ली। मेठी फूड पार्क को लेकर लोकसभा में आज एक बार फिर हंगामा जारी है। कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर फूड पार्क को रद्द करने का आरोप लगाया। गौरतलब है कि इससे पहले खुद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी केंद्र सरकार पर अमेठी फूड पार्क का काम बंद कराने का आरोप लगा चुके हैं।
राहुल ने कहा था कि केंद्र सरकार ने
राजनीतिक बदले की भावना से फूड पार्क रद्द करवा दिया। हालांकि बीजेपी ने इस
आरोप से इनकार किया था। खुद गृहमंत्री राजनाथ सिंह से लोकसभा में बताया था
कि फूड पार्क का काम पहले से बंद था। आज एक बार फिर इसी मसले पर जबरजस्त
हंगामा हुआ। केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने बताया कि वहां काम यूपीए सरकार
से ही बंद था, लेकिन कांग्रेस केंद्र सरकार पर झूठे आरोप लगा रही है। इस
पर कांग्रेस और स्पीकर सुमित्रा महाजन के बीच तीखी बहस हुई। बहस के दौरान
ही कांग्रेसियों का हंगामा जारी रहा। नतीजतन लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक
स्थगित करनी पड़ी। उधर, राज्यसभा में आज कार्यवाही शुरू होते ही
सरकार की ओर से वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पूर्ति मामले में जवाब दिया है।
जेटली ने कहा कि विपक्ष बेवजह हंगामा कर रही है और कैग की रिपोर्ट में
नितिन गडकरी का नाम नहीं है। वित्त मंत्री ने कांग्रेस पर सदन की कार्यवाही
में जानबूझकर बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया है। आज राज्यसभा में
कांग्रेस ने पूर्ति मामले को मुद्दा बनाते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी
के इस्तीफे की मांग की थी। कांग्रेस की योजना आज भी मुद्दा उठाने की थी,
लेकिन उससे पहले ही सरकार की ओर से मामले में जवाब आ गया।
|