नई दिल्ली। आज 12 बजकर 40 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। देखते ही देखते लोग ऊंची इमारतों से बाहर निकल आए। आज भूकंप का केंद्र फिर से नेपाल रहा। रिएक्टर स्केल पर तीव्रता 7.4 मापी गई है।
उत्तर भारत में भूकंप का खासा असर देखने को
मिल रहा है। नोएडा, गाजियाबाद, गुडग़ांव, फरीदाबाद, दिल्ली, सोनीपत,
पानीपत, मेरठ, लखनऊ, पटना, कोलकाता, जयपुर आदि शहरों में भूकंप के तेज झटके
महसूस किए गए। खबर लिखे जाने तक किसी की हताहत होने की सूचना नहीं मिली
थी। सड़क पर चल रहे वाहन हिलने लगे जिसके चलते कई दुर्घटनाएं होते-होते टल
गई हैं। बताया जा रहा है कि भूकंप करीब 40 सेकेंड का आया है। नोएडा के
सेक्टर-18 में बनी ऊंची-ऊंची इमारतों से लोग चंद मिंटों में बाहर निकल आए।
पहले से डरे लोग भकंप आने की दशा में कोई रिस्क लेना नहीं चाहते। सभी
एहतियातन कदम उठाए जा रहे हैं। दिल्ली में भूकंप के कारण मेट्रो सेवा भी
प्रभावित रहा।
शहर में अफरा-तफरी का माहौल जैसे ही भूकंप के
झटके महसूस किए गए तो लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया। तुरंत ही
लोग बिल्डिंग से भागने लगे और पार्कों में और सड़कों पर खड़े हो गए।
|