नोएडा। लॉयन्स क्लब नोएडा शाखा के रजत वर्ष समारोह में मुख्य अतिथि मंडलाध्यक्ष लॉयन सुनील जैन ने बीओडी की बैठक ली। इसके बाद रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
मुख्य
अतिथि श्री जैन ने कहा कि नेपाल भूकंप प्रभावी क्षेत्रो में सर्व प्रथम
पहुचने वाली टीम लायंस क्लब की थी,जिसे तुरंत लगभग करोडो रुपए से मदद की गई
और अभी भी बचाव कार्यों में लॉयन्स क्लब की टीम कार्यरत है।लायंस क्लब
नॉएडा ने भी मंडलाध्यक्ष को इस आपदा के लिए अपना सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम
का शुभारम्भ विधायक विमला बाथम व डा.वीएस चौहान , मंडलाध्यक्ष सुनील
जैन,राजीव मित्तल, एवं पूर्व मंडलाध्यक्ष मुकेश गोयल,अरुण मित्तल एवं उप
मंडलाध्यक्ष लॉयन सुनील निगम,लॉयन एस के चौधरी,लॉयनअजय सिंघल ने दीप
प्रज्जवलित कर किया एवं इस अवसर पर एक स्मारिका का विमोचन भी किया गया पिछले
कुछ महीने पहले सांस्कृतिक एवं खेलकूद परिसंघ के सहयोग से लॉयन्स क्लब
नॉएडा द्वारा भारतीय नृत्य प्रतियोगिता में आये प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर
रहे राजस्थानी एवं पंजाबी लोकनृत्य का उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर सभी का एक बार
फिर मन मोह लिया। लॉयन्स क्लब नोएडा ने सभी प्रतिभागी को रजत वर्ष समारोह
की ट्रॉफी दे कर सम्मानित किया। अध्यक्षीय भाषण में मानसिंह चौहान ने दूर
दराज़ से आये अतिथियों का स्वागत करते हुए लॉयन्स क्लब नॉएडा में 28 नए
सदस्यों को जोड़ते हुए सेवाओं द्वारा नई ऊचाइयों पर पहुचाने पर प्रकाश
डाला। इन सभी सदस्यों को आज मंडलाध्यक्ष लॉयन सुनील निगम ने शपथ दिलवाई एवं
विधि पूर्वक क्लब का सदस्य बनाया। इस अवसर पर क्लब के मंडलाध्यक्ष
सुनील जैन, अतिथि मंडलाध्यक्ष राजीव मित्तल एवं पूर्व मल्टीप्ल काउंसिल
चेयरपर्सन जीतेन्द्र सिंह चौहान ने क्लब के द्वारा इस वर्ष किए गए
सर्वोत्तम सेवा कार्यों के लिए अंतररास्ट्रीय से आये अनेक मेडल, प्रमाण
पत्रों से क्लब के अध्यक्ष लॉयन मानसिंह चौहान, सचिव लॉयन डा. निमेश कुमार
को पुरस्कृत किया । रजत जयंति वर्ष समारोह का संचालन अशोक श्रीवास्तव और आरएन श्रीवास्तव ने किया।
|
|
|
|