नोएडा। अतिक्रमण के खिलाफ प्राधिकरण ने शहर में अभियान चलाया हुआ है। रविवार को छुट्टी के दिन भी अभियान जारी रहा। वर्क सर्किल-दो के अधिकारियों के नेतृत्व में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में मुख्य सड़कों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।
प्राधिकरण के वर्क सर्किल-दो के परियोजना
अभियंता एससी मिश्र के निर्देशन में रविवार को रजनीगंधा चौराहे से अभियान
शुरू किया गया। यहां से बॉटनिक गार्डन तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की
गई। इस दौरान सबसे अधिक अतिक्रमण अट्टा मार्केट में मिला। यहां फुटपाथ
पर कब्जा करके लगाई गई करीब दो सौ से अधिक दुकानों को हटाया गया। यहां से
सेक्टर-37 चौराहे तक कार्रवाई की गई। इसके बाद मास्टर प्लान रोड नंबर दो पर
निठारी से जीआइपी मॉल के सामने तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इसके
बाद जयपुरिया मॉल के सामने लगने वाली अवैध दुकानों को हटाने की कार्रवाई
की गई। यहां कार्रवाई करने के बाद सेक्टर-27, 28, 29 और 37 के बाहरी
मुख्य मार्ग पर कार्रवाई की गई। कई जेसीबी और ट्रकों की मदद से जब्त किए
गए। सामान को प्राधिकरण के स्टोर में पहुंचाया गया। कार्रवाई के दौरान
परियोजना अभियंता एससी मिश्र, अवर अभियंता नरोत्तम चौधरी सहित भारी संख्या
में पुलिस और प्राधिकरण के अधिकारी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि शहर में
जगह-जगह अतिक्रमण पैर पसार रहा है।
|