नोएडा। नोएडा, गे्रटर नोएडा व यमुना एक्सपे्रस-वे के चेयरमैन रमारमण ने इस बात पर संतोष जताया है कि जिले में बढ़ती अन्तर्राष्टя्रीय एवं अत्याधुनिक सस्ती चिकित्सकीय सुविधाओं से जिले में मृत्यु दर खासतौर से दिल के रोगों से मरने की तादाद बहुत कम हो गई है। यह बात दिगर है कि सड़क दुर्घटनाओं में मौतों की संख्या काफी बढ़ गई है।
सेक्टर-12 मेट्रो अस्पताल में 20 बिस्तरों
वाली नई अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त कोरोनरी केयर यूनिट (सीसीयू) का
शुभारंभ के बाद उन्होंने हृदय रोग विशेषज्ञ और मेट्रो गु्रप के चेयरमैन डा.
पुरूषोत्तम लाल की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी मेहनत और
प्रतिबद्घता से नोएडा और आसपास ही नहीं बल्कि दूर-दराज के लोगों को भी दिल
का सस्ता इलाज उपलब्ध हो रहा है। उन्होंने कहा कि नोएडा से निकलकर ग्रेटर
नोएडा व उससे आगे मेट्रो को अपनी सेवाएं बढ़ानी चाहिए। उन्होंने डा. लाल से
मेडिकल कॉलेज को मूर्त रूप देने को भी कहा। मेट्रो ग्रुप के चेयरमैन
डा. पुरूषोत्तम लाल ने कह कि इस सीसीयू के शुरू करने का उदेश्य नोएडा के
साथ-साथ आसपास के जिलों के लोगों को भी कम खर्च में दिल से संबंधित रोगों
में बेहतर उपचार उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि मिलावटी खान-पान व
शारीरिक श्रम के अभाव में तेजी से लोगों में दिल की बिमारियां बढ़ रही हैं।
उन्होंने लोगों का आह्वяान किया कि स्वस्थ रहना है तो अपने व्यस्ततम समय
में से कुछ पल अपने लिए निकालना होगा। उन्होंने कहा कि कुछ दशकों के दौरान
दिल और कोरोनरी धमकी रोगों ने गंभीर रूप धारण कर लिया है। इसके कारण तीव्र
जनसांख्यिकीय परिवर्तन, शहरीकरण और जीवन शैली में परिवर्तन भी कारण बन रहा
है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए सीसीयू की स्थापना की गई है। डा. सोनिया
लाल ने सीसीयू की विशेषताओं पर प्रकाश डाला जबकि डा. समीर गुप्ता ने
अतिथियों का धन्यवाद किया। इस मौके पर डा. संदीप कन्वर की उपस्थिति
उल्लेखनीय थी।
|