नई दिल्ली। रोडरेज में डीटीसी ड्राइवर की ह्त्या के विरोध में आज दिल्ली में बस चालक हड़ताल पर हैं। हालंकि वे हड़ताल की बात से इनकार शोक मनाने की बात कह रहे है और उन्हें एक करोड़ का मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं।
जिसकी वजह से सड़कों पर जबरदस्त भीड़ है।
लोग बसों के इंतजार में घंटों से खड़े हैं। कोई ऑफिस जाने में लेट हो रहा
है तो कोई हॉस्पिटल के लिए। लोग फीडर बसों में चढ़ कर सफर कर रहे हैं। जिस
कारण मेट्रो स्टेशन पर भारी भीड़ दिखी। उल्लेखनीय है कि राजधानी के मुंडका में हुई रोडरेज की वारदात में डीटीसी बस के ड्राइवर अशोक की पीट पीटकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के आरोप में दिल्ली पुलिस ने आज आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उसकी मां को भी मारपीट के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। कर्मचारियों की मांग, मृतक के परिवार को मिलें एक करोड़ हड़ताल
कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि दिल्ली सरकार उनके साथ भेदभाव कर रही
है। कोई पुलिसकर्मी मरता है तो उसको एक करोड़ और डीटीसी कर्मचारी की मौत
होने पर सिर्फ पांच लाख, जोकि सरासर गलत है। उनकी मांग है कि मृतक के
परिजनों को एक करोड़ रुपये दिए जाएं और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी
जाए।
|