नोएडा। नेपाल में आए भूकंप के बाद मची तबाही में लोग अपना घर तो खो ही चुके है। साथ ही घायल हालत में जीवन बिताने को मजबूर हैं। पीडि़तों की मदद के लिए नोएडा लोकमंच के नेतृत्व में नि:शुल्क नोएडा होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन व इन्टरनेशनल अष्ठांगयोग संस्था की चार सदस्यीय डाक्टर टीम को नेपाल के लिए रवाना किया गया है।
यह टीम अपने साथ 15 हजार मरीजों की दवाईयां
लेकर रवाना हो चुकी है। इस दौरान पूर्व आईएएस व महासचिव राज्यसभा
योगेन्द्र नारायण,सिटी मजिस्टे्रट केपी सिंह, गढ़ विधायक मदन चौहान व
नोएडा लोकमंच के उपाध्यक्ष महेश सक्सेना ने सेक्टर-15 स्थित नोएडा पब्लिक
लाईब्रेरी से हरी झंडी दिखाकर टीम को रवाना किया। महेश सक्सेना ने
बताया कि जो नेपाल में प्राकृतिक आपदा आई है। वो कहीं भी आ सकती है। ऐसे
में हम नैतिकता के नाते हम सब की जिम्मेदारी बनती है कि हम पीडि़तों की मदद
के लिए सहयोग दें। इस कड़ी में नोएडा लोकमंच ने जिला प्रशासन के सहयोग से
नेपाल से सटे गोरखपुर कमिश्नर से वार्ता कर 4 सदस्य डाक्टर टीम डीडी
विचित्रा की देखरेख में डा. अंशुमन श्रीवास्तव, डा. निधि गुप्ता व डा.विभा
भोला को 15 हजार मरीजों की दवाईयों के साथ रवाना किया है। डाक्टरों ने
बताया कि टीम तकरीबन एक सप्ताह वहां कैंप लगाकर निशुल्क लोगों की जांच एवं
उन्हें दवाई उपलब्ध कराकर उनका इलाज करेगी। इसके बाद भी आवश्यकतानुसार टीम
का आवागमन जारी रहेगा। इस दौरान पूर्व आईएएस व महासचिव राज्यसभा
योगेन्द्र नारायण,सिटी मजिस्टे्रट केपी सिंह, गढ़ विधायक मदन चौहान, प्रभात
कुमार, सुशील त्रिापाठी, योगेश आनंद, हरीश चंद्र, आरएन श्रीवास्तव, आरएल
लवानिया, सतीश मित्तल, अशोक तिवारी, ज्योति सक्सेना, केएल बैद, अजित सिंह
तौमर समेत कई लोग मौजूद थे।
|