ग्रेटर नोएडा। ग्रेनो प्राधिकरण की महत्वकांक्षी कृषि फॉर्म हाउस योजना में किसानों को ब्याज में छूट दी जाएगी। किसानों के मांगों को एसीईओ हरीश कुमार वर्मा ने इसे ठुकरा दिया। योजना में चार हजार से दस हजार वर्ग मीटर तक के 35 भूखंड आवंटित किए जाएंगे। जिनकी कीमत करीब दो से पांच करोड़ रुपये के बीच होगी। इनमें किसान पशुपालन और दुग्ध उत्पादन के साथ फल-फूल और सब्जी की खेती कर सकेंगे।
योजना के अंतर्गत फॉर्म प्राधिकरण सस्ती दर
पर किसानों और क्षेत्र के लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए पांच हजार
रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से यह प्लॉट उपलब्ध कराएंगे। योजना में चार
हजार, छह हजार, आठ हजार और दस हजार वर्ग मीटर के भूखंड हैं। दस हजार मीटर
का भूखंड करीब पांच हजार रुपये वर्ग मीटर के हिसाब से पांच करोड़ रुपये का
पड़ रहा है। जिसमें आवेदन के समय दस फीसदी यानी करीब 50 लाख रुपये और आवंटन
होने के डेढ़ माह के अंदर बीस फीसदी यानी करीब एक करोड़ रुपये जमा कराने
होंगे। बाकी रकम सात साल में चुकानी होगी। जिस पर 12.5 फीसदी ब्याज लगेगा।
मतलब सात सालों में मूलधन समेत ब्याज की रकम मिलाकर करीब सात करोड़ रुपये
तक पडऩे की संभावना है। इसलिए किसान आवेदकों ने ब्याज माफी के लिए मांग की
थी। जिसे एसीईओ ने नियम के अंतर्गत न होने के कारण मना कर दिया।
|