ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क स्थित एक्सपो मार्ट में दो दिवसीय भारतीय उत्पाद प्रदर्शनी संघ (आइइआइए) की सेमिनार शुक्रवार को सुबह साढ़े दस बजे से शुरू हो गई। संघ के इस पांचवें सेमिनार का शुभारंभ संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार ने फीता काट कर किया।
सेमिनार के पहले दिन उत्पादकों ने उत्पाद
की गुणवत्ता, उत्पादकों की चुनौतियों व समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की व
समस्याओं को निस्तारित करने के लिए योजना बनाने की पहल की। सुबह साढ़े दस
बजे से एक्सपो मार्ट में शुरू हुई सेमिनार में वक्ताओं ने अपने-अपने अनुभव
के साथ उत्पाद और प्रदर्शनी से लेकर खरीदार तक उत्पाद को पहुंचाने में आने
वाली समस्याओं को लेकर सेमिनार में चर्चा की। सेमिनार में तीन सौ से अधिक
भारतीय उत्पाद व उनके प्रतिनिधि सहित विदेशी उत्पादक व खरीदार भी शामिल
हुए। अध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि विदेशों में भारतीय उत्पाद की मांग
काफी तेजी से बढ़ा है। उन्होंने कहा कि आर्थिक मंदी के बाद दो वर्षों का
दौर चुनौतियों से भरा रहा। इसके बाद भी बीते कुछ वर्षों में विदेशी बाजार
में भारतीय प्रदर्शनी उद्योग में करीब 15 फीसदी विकास दर्ज की गई।
|