नोएडा। राष्टя्रीय स्तर के खेलों के आयोजन के लिए जाना जाने वाला नोएडा स्टेडियम इस समय सूनसान पड़ा हुआ है। सालों से इसमें लोकल टूर्नामेंट के अलावा किसी बड़े स्तर के खेलों का आयोजन नहीं किया गया है। आज बच्चे इसमें प्रशिक्षण लेने के साथ लोकल टूर्नामेंट तक ही सीमित रह गए है।
नोएडा स्टेडियम में न केवल नोएडा के बच्चे
बल्कि नोएडा से सटेे दिल्ली व गाजियाबाद के इलाके से बच्चे प्रशिक्षण
प्राप्ति के लिए नोएडा स्टेडियम में आते रहे। स्टेडियम में अच्छी सुविधाओं
के साथ-साथ प्रतियोगिताएं विभिन्न खेल संगठनो द्वारा जैसे बैडमिंटन,टेनिस,
फुटबॉल, जुडो कराटे, बास्केटबाल आदि की जिला स्तरीय, प्रदेश एवं
राष्टя्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित की। टेनिस संघ ने तो तीन
अंतराष्टя्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमे लगभग 56 देशों के
खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। लेकिन अब ऐसा कुछ नहीं हो रहा है। उल्लेखनीय
है कि स्टेडियम में मात्र अब छोटे टूर्नामेंट ही देखने को मिलते है। दो
सालों से स्टेडियम में किसी राष्टя्रीय स्तर के खेल का आयोजन नहीं हुआ
है। एक खेल संघ से जुडे आयोजक बताते हैं कि वर्ष 2004-5 और फिर वर्ष 2007
में आए खेल सैलाब अचानक से रूक गया। हालात ये हैं कि अब इन दिनों
बास्केटबाल,टेनिस आदि की जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं भी नहीं हो पा रही है।
जिसका कारण है कुछ संगठनो को प्राधिकरण द्वारा बाहर का रास्ता दिखाया जा
चुका है। नोएडा प्रोजेक्ट इंजीनियर एस सी मिश्रा का कहना है कि नोएडा
स्टेडियम में प्रतियोगिताओं का आयोजन समय-समय पर होता रहता है। स्टेडियम
में हाल ही में स्केटिंग की प्रतियोगिता आयोजित हुई थी। कोशिश यही रहती है
कि नोएडा स्टेडियम में प्रतियोगिताओं का दौर चलता रहे।
|