ग्रेटर नोएडा। गांव मायचा के किसानों का प्रतिनिधिमंडल बीते दिन प्राधिकरण एसीईओ हरीश कुमार वर्मा से मिल 16 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। किसानों ने कहा कि गांव के लोग दस फीसद विकसित भूखंड, आबादी, मुआवजा व गांव में विकास कार्य कराए जाने की मांग को लेकर प्राधिकरण के चक्कर काट रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कोई भी किसान की समस्या
सुनने को तैयार नहीं है। किसानों ने हाईकोर्ट के निर्देशानुसार अर्जित भूमि
की एवज में दस फीसद विकसित भूखंड देने का मद्दा उठाया। सड़क की चौड़ाई कम
से कम 12 मीटर रखने की मांग की गई। गांव में श्मशान घाट बनवाने, गांव के
मूल किसानों द्वारा भूखंड खरीदने पर ट्रांसफर शुल्क न लेने, गांव का समुचित
विकास करने, सरकारी अस्पताल की मरम्मत करने एवं तालाबों का सौंदर्यकरण
करने का भी मुद्दा उठाया।
|