लखनऊ । उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण, सिंचाई एवं राजस्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने नेपाल के भूकम्प पीडि़तों के सहायतार्थ इफको द्वारा प्रेषित की जा रही राहत सामग्री के पहले ट्रक को कालिदास मार्ग लखनऊ में स्थित अपने आवास से हरी झण्ड़ी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर पीसीएफ के प्रबन्ध निदेशक आर.पी. गोस्वामी, सहकारिता एवं कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के अतिरिक्त इफको एवं पीसीएफ के अनेक वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
इस अवसर पर श्री यादव ने इफको द्वारा 15
ट्रकों के माध्यम ये 10,000 पैकेट राहत सामग्री नेपाल भेजी जा रही है।
प्रत्येक पैकेट में भूकम्प पीडि़तों के सहायतार्थ 5 किलो चावल, 2 किलो दाल,
2 किलो चीनी, 1 किलो भुना चना, 1 किलो नमक, हल्दी पाउडर, दूध पाउडर,
चायपत्ती, चटाई त्रिपाल, कम्बल, 1 पैकेट माचिस, 1 पैकेट मोमबत्ती, अचार,
साड़ी एवं मर्दानी धोती आदि आवश्यक वस्तुयें रखी गई है। राहत सामग्री की
कुल लागत लगभग एक करोड़ पचास लाख रूपये है। उक्त राहत सामग्री नेपाल में
नेपाल कोआपरेटिव फेडरेशन को प्राप्त कराई जायेगी। जिसके द्वारा राहत
सामग्री का विवरण भूकम्प पीडि़तों में किया जायेगा। सहकारी क्षेत्र की
इफको पहली संस्था है, जिसके द्वारा इतने बड़े पैेमाने पर राहत सामग्री
भूकम्प पीडि़तों के सहायतार्थ प्रेषित की जा रही है। सहकारिता मंत्री
द्वारा इफको की इस पहल एवं कार्य की सराहना की। उनके द्वारा अवगत कराया गया
कि राज्य सरकार द्वारा भूकम्प पीडि़तों के लिये त्वरित एवं हर प्रकार की
सहायता प्रदान की जा रही है। उनके द्वारा अन्य सहकारी संस्थाओं से भी
भूकम्प पीडि़तों की सहायता करने की अपील की गई। इफको के अधिकारियों द्वारा
इस कार्यक्रम का शुभारम्भ करने के लिए मंत्री का आभार प्रकट किया गया।
|