गाजियाबाद। भारत के पूर्व ओपनर, सांसद और बोर्ड ऑफ वेटरन क्रिकेट इन इंडिया के प्रेजिडेंट चेतन चौहान ने कहा कि टेस्ट मैच ही असली क्रिकेट है और उसका महत्व कभी कम नहीं हो सकता। टी-20 व वनडे के दौर के चलते टेस्ट मैच की लोकप्रियता पर कुछ असर अवश्य पड़ा है, लेकिन हर खिलाड़ी का आज भी यही सपना होता है कि वह देश की ओर से टेस्ट मैच खेले। चेतन चौहान बोर्ड ऑफ वेटरन क्रिकेट इन इंडिया की ओर से वीवीआईपी ग्राउंड में आयोजित ऑल इंडिया जोनल क्रिकेट चैंपियनशिप के उद्घाटन समारोह में भाग लेने आए थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि इन दिनों टेस्ट मैच भी काफी रोचक हो रहे हैं और उनमें भी रनों की बरसात हो रही है। पहले एक दिन में दो सौ-सवा दो सौ रन ही बन पाते थे, जबकि आजकर एक दिन में साढ़े तीन सौ रन तक बन जाते हैं।
|