नोएडा। प्रदेश में डॉक्टरों पर हो रहे हमले के विरोध में आज प्रदेश के ज्यादातर जिलों में निजी डॉक्टर हड़ताल पर हैं। नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बागपत आदि में प्राइवेट डॉक्टरों की हड़ताल शुरू हो चुकी है। क्लीनिकों और नर्सिंग होम के अलावा तमाम निजी अस्पतालों की ओपीडी भी बंद
बंद हं। लेकिन इमरजेंसी सेवा चल रही है।
आईएमए नोएडा शाखा के अध्यक्ष डॉ. एके
अग्रवाल ने बताया कि हड़ताल उत्तर प्रदेश आईएमए शाखा के आह्वान पर की गई
है। बीते दिनों में इलाहाबाद समेत यूपी के कई शहरों में डॉक्टरों पर हमले
हुए हैं। मरीजों की मौत होने पर परिजन डॉक्टरों को जिम्मेदार ठहराते हैं और
उनसे मारपीट करते हैं। मांग है कि ऐसे आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी
कानूनी कार्रवाई की जाए। डॉक्टरों का एक दल डीएम को ज्ञापन सौंपेगा। मेट्रो
अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कनिका ने बताया कि ओपीडी सेवा बंद रखी
जाएगी। शहरों में चिकित्सकों के हड़ताल पर रहने से स्वास्थ्य सेवाओं पर सीधा असर पड़ रहा है। कुछ स्थानों पर मरीज परेशान हैं।
|