मुंबई। देश के चर्चित सलमान खान केस में एक बार फिर दबंग खान को मुंबई हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है। हाई कोर्ट ने दो दिन की जमानत आज खत्म होने के बाद सुनवाई करते हुए उन्हें जमानत दे दी। हाईकोर्ट ने कहा है कि सलमान खान पहले सरेंडर करें और उसके बाद सेशन कोर्ट जाकर बेल बांड भरें उसके बाद उन्हें जमानत मिल जाएगी।
कुल मिलाकर सलमान खान जेल जाने से बच गए
हैं। अब शाम तक उन्हें सेशन कोर्ट में बेल बांड की कार्रवाई से गुजरना
होगा। इसके लिए उन्हें 30 हजार रुपए का बांड भरना होगा। इससे पहले हाईकोर्ट
के जज ने सरकारी वकील से पूछा- जेल क्यों भेजा जाए जज ने कहा, यह ऑर्डर
नहीं है, लेकिन मेरे मानना है कि जब मेरी अदालत में अपील सुनी जा रही है तो
जेल क्यों भेजा जाए? सलमान फिलहाल दो दिन की अंतरिम जमानत पर थे। मुंबई की
एक अदालत ने 6 मई को सलमान खान को पांच साल की सजा सुनाई थी। अब कल से कोर्ट की छुट्टी हो जाएगी। 7 जुलाई को दोबारा कोर्ट खुलेंगी तो सामान रूप से सलमान खान पर केस चलेगा। यहां
बात गौरतलब है कि अभी तक भी घटना के दौरान सलामन खान की गाड़ी में कितने
लोग थे इस पर संस्पेंस बना हुआ है। गवाहों के बयानों में कहीं गाड़ी में
तीन लोगों के मौजूद होने की बात है तो कहीं चार। सुनवाई के दौरान जस्टिस
थिप्से ने पूछा, आपको जजमेंट की कॉपी कब मिली। मैं यह सुनिश्चित करना चाहता
हूं कि अंतरिम जमानत लेते वक्त कोर्ट को गुमराह तो नहीं किया गया।\' इस पर
बचाव पक्ष के वकील ने दलील दी कि सेशंस कोर्ट में बिजली नहीं होने के चलते
हमें फैसला देर से मिला।
|