दादरी। जैसे-जैसे पारा बढ़ता जा रहा है ठीक वैसे-वैसे बिजली कटौती का ग्राफ भी बढ़ रहा है। अघोषित कटौती के विरोध में \'अपना अधिकार संगठन ने जीटी रोड पर बिजली निगम के खिलाफ नारेबाजी कर जुलूस निकाला। इसके बाद तहसील परिसर में प्रदर्शन किया और एक ज्ञापन एसडीएम दादरी को सौंपा।
संगठन के अध्यक्ष अभिषेक मैत्रेय ने बताया
कि निगम कस्बे में आठ से दस घंटे ही बिजली की आपूर्ति कर रहा है, जबकि यहां
18 से 20 घंटे बिजली की आपूर्ति मिलनी चाहिए। गलत तरीके से कस्बे की बिजली
को आसपास की कंपनियों को दिया जा रहा है। बिजली बिल दो महीने में ना देकर
एक साल में जमाकर सरचार्ज के साथ भेजा जाता है। एकसाथ ज्यादा बिल देने
में उपभोक्ताओं को परेशानी होती है। फुंके ट्रांसफॉर्मर को बदलने में 10 से
15 दिन का समय लिया जा रहा है। निगम की मनमानी बंद करने और नगर में नियमित
की मांग करते हुए एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी दादरी को सौंपा गया है। इस मौके
पर किरनपाल सिंह, शकील शैफी, रवींद्र कुमार, अशोक चौधरी, राजबहादुर, बबलू,
आशीष नागर, जहीर वेग, मुकेश शर्मा सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।
|