नोएडा। प्राधिकरण शहर में पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए अलग-अलग उपाय कर रहा है। इस क्रम में नए विकसित हो रहे सेक्टरों में बढ़ रही ट्रैफिक की समस्याओं को खत्म करने के लिए अब सोलर सिग्नल पैनल लगाए जाएंगे। इसके लिए प्राधिकरण ने शहर में 10 नए चौराहे चिन्हित कर लिए हैं।
इन सभी चौराहों पर सोलर पैनल आधारित सिग्नल लगाए जाएंगे। इससे बिना किसी खास खर्चे के हर मौसम में सिग्नल का संचालन हो सकेगा। परियोजना
अभियांता-2 आरपी सिंह (इलेक्ट्रिकल एंड मेंटिनेंस) ने बताया कि सेक्टर 74,
47 और 82 के आसपास कई नए सेक्टर विकसित हो रहे हैं। इन सेक्टरों में
आबादी बढऩे से वहां के चौराहों पर ट्रैफिक की दिक्कत बढ़ती जा रही है। इस
समस्या को देखते हुए वहां के 10 बड़े चौराहे चिन्हित करके सिग्नल लगाने का
फैसला किया गया है। ये सिग्नल सोलर पावर से संचालित होंगे। इससे बिजली के
आने-जाने का भी इन सिग्नलों के संचालन में कोई असर नहीं पड़ेगा। चौबीस
घंटे चलने वाले इन सोलर सिग्नलों से मैनपावर की कमी से जूझ रही ट्रैफिक
पुलिस को भी राहत मिलेगी। साथ ही उन सेक्टरों में ट्रैफिक जाम की समस्या भी
काफी हद तक कम हो जाएगी। गौरतलब है कि शहर में विभिन्न चौराहों पर 93 सोलर
सिग्नल पहले से लगे हुए हैं।
|