नोएडा। जगह-जगह पार्किंग को लेकर सेक्टर-18 में बदहाल व्यवस्था को सुधारने के लिए मल्टीलेवल कार पार्किंग में एक हजार अतिरिक्त गाड़ी खड़ी करने का इंतजाम किया जा रहा है। कार पार्किंग के निर्माण से पहले ही इसके विस्तार की तैयारी की जा रही है।
नोएडा के सेक्टर-18 में वाहन पार्किंग की
समस्या दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है। शहर के इस सबसे बड़े शॉपिंग हब को
विदेशों की तर्ज पर विकसित करने की योजना पर काम किया जा रहा है। सेक्टर-18
का कायाकल्प होने के बाद सड़क और दुकानों के बीच लंबाचौड़ा फुटपाथ तो
होगा, लेकिन इसे पार्किंग के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। ऐसे
में स्थानीय दुकानदारों और शॉपिंग के लिए आने वाले लोगों के पास सेक्टर में
बनाई जा रही मल्टीलेवल पार्किंग का विकल्प ही होगा। पार्किंग की किल्लत
भविष्य में परेशानी का सबब न बन जाए, इसको ध्यान में रख निर्माणाधीन
मल्टीलेवल कार पार्किंग की क्षमता 3 हजार से बढ़ाकर 4 हजार करने का निर्णय
लिया गया है। पार्किंग की ऊपरी मंजिलों पर क्षमता से अधिक दबाव नहीं बढ़ाया
जा सकता, इसलिए बेसमेंट में एक हजार अतिरिक्त कारों के लिए मेकेनिकल रैंप
लगाए जाएंगे। करीब 26 हजार वर्ग मीटर एरिया में पार्किंग का निर्माण किया
जा रहा है। बेसमेंट व ग्राउंड फ्लोर सहित आठ मंजिला इमारत का निर्माण किया
जा रहा है। इसे बनाने में करीब 325 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। सेक्टर-18
में पार्किंग की टेंशन खत्म हो जाएगी। नोएडा प्राधिकरण की 4 हजार वाहनों
की क्षमता वाली पार्किंग के अलावा वेब वन टावर में भी करीब चार हजार वाहनों
की पार्किंग बनाई जा रही है। इसके अलावा गुरुद्वारा प्रबंधन भी एक बड़ी
पार्किंग का निर्माण करा रहा है। इसके बन जाने के बाद ट्रैफिक व्यवस्था के
साथ-साथ गाड़ी खड़ी करने की अच्छी सुविधा मिल सकेगी।
|