ग्रेटर नोएडा। सरकार जिले में समस्याओं को लेकर किसी भी तरह की ढील नहीं चाहती। इसका असर जिला प्रशासन पर सीधे-सीधे देखा जा सकता है। चालू वित्त वर्ष में चिन्हित लोहिया समग्र गांवों का आधारभूत ढांचा सुधारने के लिए प्रशासन के प्रयास गति पकड़ चुके हैं। सड़क, पेयजल समेत कई कार्य पूरा होने की स्थिति में हैं। बचे हुए विकास कार्यों को भी जल्द पूरा कराने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
डा. राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम योजना के
तहत वर्ष 2015-16 में जिले में आठ गांवों का चयन किया गया है। इसमें जेवर
ब्लॉक के कानपुर, मेहंदीपुर बांगर, सिरौली बांगर दादरी ब्लॉक के छायसा,
भोगपुर, दनकौर ब्लॉक के कादलपुर मोजमपुर, सलैमपुर गुर्जर व बिसरख ब्लॉक के
करनवास तिलपता गांव शामिल हैं। प्रशासन ने गांवों में विकास कार्य की
शुरुआत कर दी है। प्रशासन का दावा है कि सीसी रोड, हैंडपंप का काम लगभग
पूरा हो चुका है। ग्रामीणों को गर्मियों में पेयजल की समस्या का सामना
नहीं करना होगा। प्रशासन ने सौर लाइट लगाने का काम भी शुरू कर दिया है।
पहले चरण में 74 सौर लाइट लगाई गई हैं। 1लोहिया आवास, विद्युतीकरण समेत
अन्य विकास कार्य भी जल्द शुरू होने की उम्मीद है। गांवों में वृद्धा,
विधवा पेंशन, छात्रवृत्ति के लिए लाभार्थी के चयन की प्रक्रिया चल रही है।
प्रमुख सचिव व नोडल अधिकारी अमित मोहन प्रसाद भी मेहंदीपुर गांव में जाकर
विकास कार्य का निरीक्षण व अधिकारियों को शेष कार्य जल्द पूरा करने के
निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि सपा सरकार ने गांवों के विकास के लिए लोहिया ग्राम विकास योजना के तहत समग्र विकास की रूपरेखा तैयार की थी।
|