नोएडा। सेक्टर-20 में चौतरफा समस्याओं की भरमार है। पीने के पानी से लेकर सडकों के सीवरों तक सममस्याएं थमने का नाम नहीं ले रही। हाल ही में हंगामे की भेंट चढ़ा सेक्टर-20 आरडब्ल्यूए चुनाव एक बार फिर चर्चा में है। उल्लेखनीय है आगामी 10 मई को होने वाले चुनाव को लेकर भी धांधली होने की आशंका जताई जा रही है।
जानकारी
के अनुसार पूर्व महासचिव सुरेश तिवारी ने बताया कि यूं तो नोएडा का नाम
देश के रिहायशी शहरों में लिया जाता है, लेकिन यहां सप्लाई किया जा रहा
पानी पीने योग्य ही नहीं है। आय दिन गंदे पानी से ही घर के काम किए जाते
है। उन्होंने बताया कि तीन वर्ष पूर्व सेक्टर में वाटर बूस्टर लगाया गया।
लेकिन अभी तक उसे चालू नहीं किया गया है। पीने के लिए पानी खरीदना पड़ता
है। उन्होंने बताया कि पहले सेक्टर में 6 वाटर पंप थे अब सिर्फ दो बचे है।
जिससे साफ पानी पयाप्र्त मात्रा में नहीं मिल पाता है। बी ब्लॉक निवासी
परवेज सैफी ने बताया कि सेक्टर में मैन सड़कों की मरम्मत तो होती रहती है,
लेकिन अंदर की सड़कों पर ध्यान ही नहीं दिया जाता। सेक्टर के अंदर सीवर
व्यवस्था की हालत खस्ता हुई पड़ी है। आए दिन सीवर जाम होने की शिकायत
सेक्टरवासियों द्घारा की जाती है। सीवर भरने के कारण लोगों के घरों में
गंदा पाली फैलता है जिससे बिमारी फैलने का भी खतरा बना रहता है। दिनेश
ठाकुर ने बताया कि सेक्टर में सुरक्षा व्यवस्था की हालत चिंताजनक बनी हुई
है। आए दिन चोरों गाडियां चोरी कर वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है।
सेक्टर में सीसीटीवी कैमरे सिर्फ नाम मतात्र के ही लिए लगाए हुए है। जो काम
नहीं करते। उन्होंने बताया कि सेक्टर में एक साल के भीतर कई गाडियां चोरी हो चुकी है। जी
ब्लाकॅ निवासी रामपाल भाटी ने बताया कि सेक्टर में जो बारात घर बनाए गए
है। प्राधिकरण के अनुसार बरातघर बुक कराने के लिए दो,तीन व पांच हजार तक की
रकम ली जानी चाहिए, लेकिन लोगों से छ हजार से लेकर नौ हजार रुपये तक की
रकम वसूली जा रही है। जो कि सरासर गलत है। निर्वाचन में धांधली को लेकर मजिस्ट्रेट से शिकायत आगामी
10 मई को आरडब्ल्यूए के चुनाव होने वाला है। जिसमें सदस्यता अभियान को
लेकर हो रही धांधली को रोकने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट से शिकायत की गई है।
पूर्व अध्यक्ष प्रत्याशी हरीश वर्मा ने बताया कि पिछली मतदाताओं की गिनती
के दौरान 1280 लोग थे। लेकिन इस बार गिनती में 966 पर ही सदस्यता अभियान
रोक दिया गया। आरोप हे कि निवर्तमान अध्यक्ष प्यारेलाल के कहने पर अपने
लोगों से सदस्यता शुल्क लेकर सदस्य बनाया जा रहा है, और आम लोगों के लिए
दो घंटे का समय सदस्यता अभियान के लिए रखा गया है। वहीं नामांकन को लेकर
चुनाव अधिकारियों द्वारा एकतरफा निर्णय लेने का भी आरोप लगाया। धांधली की
आशंका जताते हुए मतदान की समय सारिणी बदलने की भी अपील की है। इस धांधली
को रोकने के लिए सिटी मजिस्टे्रट को पत्र लिखा गया है। जिसके बावजूद चुनाव
अधिकारी अपनी मनमानी करने पर अडीग है।
|
|
|
|