नई दिल्ली। संसद में आज दोनों सदन की कार्यवाही शुरू होते ही मोगा बस मामले पर हंगामा हुआ। कांग्रेस ने इस बाबत स्थगन प्रस्ताव भी दिया, जिसे स्पीकर ने खारिज कर दिया। हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही को दो बार स्थगित करना पड़ा, वहीं बाद में राज्यसभा की कार्यवाही भी स्थगित की गई।
मोगा बस कांड की आंच से राज्यसभा में भी
माहौल गर्म रहा, वहीं लोकसभा में जेडीयू ने नीतीश कुमार को नेपाल यात्रा की
अनुमति नहीं मिलने का मामला उठाया। सदन में जीएसटी और रीयल एस्टेट
रेगुलेशन बिलों पर भी घमासान के आसार हैं। लोकसभा में जीएसटी यानी गुड्स
एंड सर्विस टैक्स बिल पर चर्चा होनी है। जबकि विपक्ष से निपटने के लिए
प्रधानमंत्री ने मंत्रियों के कोर ग्रुप की बैठक बुलाई. सदन में पीएम
नरेंद्र मोदी भी मौजूद हैं। रीयल एस्टेट रेगुलेशन बिल मंगलवार को राज्यसभा
में पेश होना है। लेकिन मोदी सरकार के लिए सबसे बड़ी मुसिबत ऊपरी सदन में
अल्पमत है। दूसरी ओर, कांग्रेस ने दोनों सदनों में जीएसटी बिल के विरोध का
फैसला किया है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पहले ही कह चुके हैं कि वह
रीयल एस्टेट बिल का भी विरोध करेंगे। विपक्ष की रणनीति से निपटने के
लिए प्रधानमंत्री मोदी ने भी कैबिनेट की बैठक बुलाई. मंत्रियों के कोर
ग्रुप में जीएसटी और रीयल एस्टेट बिल के अलावा काले धन से जुड़े बिल पर
चर्चा हुई। जबकि कांग्रेस हाईकमान सोनिया गांधी ने बुधवार को सुबह 9:15 बजे
कांग्रेस संसदीय दल की बैठक बुलाई है।
|