नोएडा। नो पावर कट जोन होने के बाद भी बिजली के गुल होने पर फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (फोनरवा) ने सीमए को पत्र लिखा है।
फोरनवा यूपी पावर कारपोरेशन लिमिटेड के
अधिकारियों के खिलाफ खुल कर उतर आया है। समस्याओं को लेकर यूपीपीसीएल
चेयरमैन संजय अग्रवाल से लिखित शिकायत की है। इसकी कॉपी मुख्यमंत्री अखिलेश
सिंह सहित मुख्यमंत्री के सलाहकार और मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश को भी भेजी
गई है। शिकायत में फोनरवा की ओर से बताया गया है कि नोएडा वर्ष 1993 से नो
पावर कट जोन में शामिल है। फिर भी यहां पर बिजली की पर्याप्त आपूर्ति नहीं
की जा रही है। बिना सूचना के लंबे बिजली कट लगाए जाते हैं। जिसकी जानकारी
जब संबंधित अधिकारियों से मांगी जाती है, तो वे देने में आनाकानी करते हैं।
अधिकारियों की मनमानी से लगातार विभाग में अराजकता बढ़ रही है। बिजली
बिल ठीक से नहीं आ रहे हैं। जबरन कनेक्शन को काटा जा रहा है, जो बिल लोगों
के पास आ रहे हैं। वह दुरुस्त नहीं है। ऐसे में उन्हें ठीक कराने में
निवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अवैध तरीके से बिजली
बिल वसूली करने का दबाव निवासियों पर बनाया जा रहा है, जिससे निवासियों को
भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में इस समस्या का स्थान निदान
तत्काल किया जाए। वरना जल्द सड़क पर उतर कर निवासियों को आंदोलन का रास्ता
अख्तियार करना पड़ेगा। देर शाम फोनरवा कार्यालय से करीब 100 रेजीडेंट
सेक्टरों को सकरुलर जारी कर दिया गया है। जिसमें निवासियों को स्पष्ट
निर्देश दिया गया है कि यदि बिजली बिल दुरुस्त करवाने के लिए किसी भी
प्रकार की दिक्कत बिजली निगम कार्यालय पर आ रही है तो फोनरवा कार्यालय पर
संपर्क कर सकते हैं।
|