नोएडा। गांव बम्बावड़ में किसान सेवा सहकारी समिति के प्रागंण में कृषि विभाग के सौजन्य से आयोजित किसान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी एनपी सिंह ने कहा कि सरकार किसानों के हितों के लिये निरन्तर रूप से कार्य कर रही है। किसान के हितों को देखते हुए ही प्रत्येक माह के तीसरे बुधवार को किसान दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत मौके पर ही समयबद्धता के साथ समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि भारत में
किसानों की मेहनत के कारण ही हरित क्रान्ति सफल हो पाई और खाद्यान्न
उत्पादन में देश आत्मनिर्भर बना। परन्तु हरित क्रान्ति में अन्धाधुन्ध
उर्वरकों के प्रयोग से कृषि भूमि का नुकसान भी हुआ है। इस बात पर किसानों
को जागरूक होना होगा और अपने जमीन की मिट्टी का परीक्षण कराने के बाद
आवश्यकतानुसार ही उन्हें उर्वरक प्रयोग करने होंगे। इससे उन्हें आर्थिक लाभ
के साथ-साथ उनके जमीन की उत्पादक क्षमता भी बढ़ेगी। जिलाधिकारी एनपी
सिंह ने इस मौके पर कृषि विभाग के अधिकारियों को आदेश दिए कि इस गांव एवं
आसपास के चार गांवों के किसानों की जमीन का 100 प्रतिशत मिट्टी का परीक्षण
कराने के लिये कैम्प आयोजित किया जाए और सभी को सोयल हैल्थ कार्ड जारी किया
जाये। श्री सिंह ने किसानों को प्रेरित करते हुए कहा कि जो अपने
बच्चों से प्यार करते है वे सभी अपनी मिट्टी की उर्वरक क्षमता का परीक्षण
आवश्यक रूप से कराएंगे और उन्हें इसका लाभ भी मिलेगा। जिलाधिकारी ने
नीलगाय से फसलों की रोकथाम के लिए खेतों की मेढ पर जटरोफा पेड़ लगाने के
लिये प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा यह प्रयोग अपनी खेती में
किया गया है और पूर्ण सफल भी रहा है। इसके लिये तकनीकी जानकारी और उसके
उत्पादन की मार्केटिंग कराने के सम्बन्ध में कृषि विभाग के अधिकारियों को
निर्देश दिये।
|