ग्रेटर नोएडा। सेक्टर ओमीक्रॉन, म्यू-1, 2, सिग्मा-1, 2 व कांशीराम आवासीय योजना के फ्लैट्स में रहने वाले लोगों को जल्द ही रोडवेज बस की सुविधा मिलेगी। रोडवेज के अधिकारियों ने इस रूट का सर्वे कर लिया है। अधिकारियों ने दावा किया है कि सब कुछ ठीक रहा तो 1 अप्रैल से इस रूट पर बस की सर्विस शुरू कर दी जाएगी।
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर म्यू-1, 2 व
ओमीक्रॉन-1, 2 समेत कई सेक्टरों के लोग काफी दिनों से बस चलाने की मांग कर
रहे थे। इसको लेकर वह ग्रेटर नोएडा रोडवेज डिपो के अधिकारियों से भी कई बार
गुहार लगा चुके हैं। सेक्टरों की आरडब्ल्यूए की डिमांड पर रोडवेज के
अधिकारियों ने मंगलवार को रूट का सर्वे किया। डिपो के अधिकारियों के
मुताबिक इसके लिए करीब 15 किमी का रूट तय किड्डया गया है। उन्होंने बताया
कि इसका रूट तैयार किया जा रहा है। उम्मीद है कि 1 अप्रैल से इस रूट पर
बसें चलने लगेंगी। उन्होंने इस रूट पर चलने वाली बसों की संख्या को अगली
बैठक के बाद बतानेक की बात कही। बस डिपो से निकलकर 130 मीटर रोड क्रॉस
करते हुए मथुरापुर गोलचक्कर पहुंचेगी। उसके बाद म्यू-1, 2 उसके बाद घोड़ी
बछेड़ा के पास कांशीराम आवासीय योजना के फ्लैटों के पास से होती हुई
ओमीक्रॉन-3 पहुंचेगी। वहां से ओमैक्स चौराहे से एच्छर होते हुए नोएडा रूट
पर पहुंचेगी। इस रूट पर बसे चलाने से सेक्टरों और आसपास के गांवों के
हजारों लोगों को फायदा होगा।
|