नोएडा। विद्युत विभाग बिजली की किल्लत को देखते हुए अब से ही तैयारियों में जुट गया है। गर्मियों में किसी प्रकार की दिक्कत न आए इसके लिए नये सब स्टेशन तैयार किए जा रहे हैं। इस सब स्टेशन की क्षमता तीन हजार मेगावाट होगी। इस सब स्टेशन के बनने के बाद भी लोगों को बिजली संकट से निजात नहीं मिलेगी। क्योंकि सब स्टेशन से अब तक शहर के सब स्टेशनों को जोडऩे के लिए लाइन बनाने का कार्य तक शुरू नहीं किया गया है। लाइन बनाए बिना सब स्टेशन से बिजली की आपूर्ति किया जाना असंभव है।
जिले का सबसे बड़ा सब-स्टेशन इस समय पाली
में है। यह 400 केवी क्षमता का है। इस समय जहांगीरपुर में जो सब स्टेशन
बनाया जा रहा है, वह सबसे अधिक क्षमता का होगा। 765 केवी क्षमता के इस सब
स्टेशन से तीन हजार मेगावाट बिजली आपूर्ति करने की जा सकेगी। इस सब स्टेशन
में एक हजार एमवीए क्षमता के तीन ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। स्थिति यह है
कि इस माह के अंत में सब स्टेशन का निर्माण कार्य पूरा किए जाने के बाद उसे
ऊर्जीकृत किए जाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इस सब स्टेशन को
ऊर्जीकृत किए जाने के बाद भी इससे बिजली आपूर्ति की व्यवस्था नहीं हो
सकेगी। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि इस सब स्टेशन के जरिए जिले के 400,
220 और 132 केवी क्षमता के सब स्टेशन से नहीं जोड़ा जा सका है। इस सब
स्टेशन से अभी एक भी लाइन का निर्माण नहीं किया गया है, जिसके जरिए अन्य सब
स्टेशनों को बिजली आपूर्ति की जा सके। उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष
गर्मियों के दिनों में बिजली की किल्लत होती है। इसी से निजात दिलाने के
लिए विद्युत विभाग ने यह कदम उठा रही है।
|