नोएडा। मौसम की मार झेल रहे किसानों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने मदद को हाथ बढ़ा दिया है। आज गौतमबुद्ध नगर में कृषि विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन समीक्षा के लिए पहुंच गए। इसके लिए जिलाधिकारी एनपी सिंह व अन्य अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। इस दौरान प्रमुख सचिव अमित मोहन ने कहा कि दो दिन के अंदर जिला प्रशासन उन किसानों की सूची बनाकर दे, जिनका ओलावृष्टिя और बारिश के कारण 50 प्रतिशत से अधिक नुकसान हुआ है।
आज से ही प्रशासन की कई टीमें इस काम के
लिए लगा दी जाएंगी। उत्तर प्रदेश के 22 जिलों की रिपोर्ट बनाकर प्रमुख सचिव
कृषि दो दिन बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को प्रस्तुत करेंगे। उल्लेखनीय
है कि गौतमबुद्ध नगर में किसानों का नुकसान तो हुआ लेकिन अब कोई किसान
सामने नहीं आया जिसका नुकसान 50 प्रतिशत से अधिक हुआ है। जिला प्रशासन ऐसे
किसानों को तलाश रहा है ताकि उन्हें सरकार की मदद दी जा सके।
|