नोएडा। किसानों को जल्द ही आवंटन पत्र मिलने वाले हैं। एक माहीने पहले हुए ड्रॉ के बाद किसानों को पांच प्रतिशत के भूखंडों के आवंटन पत्र इसी हफ्ते प्राप्त हो सकते हैं। ड्रा के समय वीडियोग्राफी न कराए जाने को लेकर आवंटन पत्र जारी करने का मामला अटक गया था।
इसके कारण आवंटन पत्र जारी करने की पत्रवली
कई जगह अटकी। समस्या का समाधान होने के बाद अब किसानों को इस सप्ताह में
आवंटन पत्र जारी किए जाएंगे। नोएडा प्राधिकरण ने 13 फरवरी को तीन गांव
के दर्जनों किसानों को पांच प्रतिशत के भूखंडों के आवंटन करने के लिए ड्रा
की व्यवस्था अपनाई गई थी। पात्र किसानों को मिलने वाले भूखंडों का
क्षेत्रफल एक समान होने के कारण ड्रा का सहारा लिया गया था। जिससे कोई
किसान यह आरोप न लगा सके कि दूसरे किसान को बेहतर लोकेशन पर भूखंड का आवंटन
कर दिया गया। प्राधिकरण अधिकारियों ने ड्रा की प्रक्रिया में पर्ची
निकलवाने का कार्य भी किसानों द्वारा की कराया था। ड्रा की प्रक्रिया भूलेख
विभाग और आवासीय भूखंड विभाग विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में इंदिरा
गांधी कला केंद्र में पूरी हुई थी। हाजीपुर, अगाहपुर व कोंडली गांव के
किसानों को इसका लाभ दिया जाना था।
|