नई दिल्ली। बीजेपी की संसदीय दल की बैठक का नजारा लगभग वैसा था, जैसा स्कूल की क्लास में होता है। फर्कबस इतना था कि इस क्लास के टीचर थे नरेंद्र मोदी और एम. वेंकैया नायडू जबकि स्टूडेंट की तरह लोकसभा में गैरहाजिर रहने के कारण बता रहे थे बीजेपी के सांसद और मंत्री। गैर-हाजिर रहने की वजहें भी कमोबेश वैसी ही थीं, जैसी स्टूडेंट आमतौर पर टीचर के सामने बहाने के तौर पर बताते हैं। वाकया मंगलवार सुबह हुई बीजेपी संसदीय दल की बैठक का है। इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी और संसदीय कार्य मंत्री एम. वेंकैया नायडू टीचर की भूमिका में थे जबकि सांसदगण स्टूडेंट की तरह बारी-बारी से खड़े होकर उन वजहों को बता रहे थे जिनकी वजह से लैंड बिल पर वोटिंग के दिन वह लोकसभा में हाजिर नहीं थे।
|