हरियाणा। गोमांस और गौ हत्या पर बैन लगाने के बाद हरियाणा की खट्टर सरकार अब राज्य में गायों को आधार नंबर जारी करने की तैयारी में है। यूआईडीएआई की तर्ज पर अब प्रदेश में गाय की देसी नस्ल को विशेष पहचान टैग लगाया जाएगा। बताया जाता है कि इस टैग में आधार नंबर की तर्ज पर ही यूनिक नंबर होंगे जो हर गाय के लिए उनकी पहचान का काम करेंगे। इस टैग के जरिए सरकार गायों को मेडिकल स्कीम जैसी सुविधाओं से जोडऩा चाहती है।
अंग्रेजी अखबार \'द इंडियन एक्सप्रेस की खबर
के मुताबिक, हर टैग में 12 अंकों का एक यूनिक नंबर होगा और इस आईडी कार्ड
को गाय के गले में टांगा जाएगा। गाय के मालिक को इसके साथ एक बुकलेट भी
दिया जाएगा, जिसमें उन्हें गाय के बारे में हर दिन आंकड़ें भरने होंगे।
|