नई दिल्ली। संसद मे आज कोयला और खनिज बिल पर सेलेक्ट कमेटी की रिपोर्ट पेश की गई। इस रिपोर्ट के पेश किए जाने बाद राज्यसभा में खूब हंगामा हुआ। हंगामा इतना बढ़ गया कि राज्यसभा को कुछ समय के लिए स्थगित करना पड़ा। कोयला और खनिज बिल पर सेलेक्ट कमेटी की रिपोर्ट पेश किये जाने के बाद विपक्ष ने राज्यसभा में जोरदार हंगामा किया।
विपक्ष के कड़े तेवर को देखते हुए
अल्पसंख्यक मामलों के राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने उनकी (विपक्ष)
नीयत पर सवाल उठाए। नकवी ने विपक्ष पर नियम का उल्लंघन करने का आरोप लगाते
हुए कहा कि जब बिल आए तब बहस कीजिए। वहीं इससे पहले संसद का बजट सत्र दो
दिनों के लिए बढ़ाया जा सकता है। संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति की आज
हुई बैठक में इस बात का फैसला लिया गया कि अगर जरूरी हुआ तो संसद का बजट
सत्र दो दिनों के लिए बढ़ाया जा सकता है। उधर, भूमि अधिग्रहण बिल पर विपक्ष
ने एकता दिखाकर मोदी सरकार को गंभीर संकट में डाल दिया है। मंगलवार को
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में 14 दलों ने मार्च कर केंद्र
सरकार को यह तो संकेत दे ही दिया है कि वह इस विधेयक पर सरकार को घेरने का
कोई रास्त छोडऩे नही जा रही। आज संसद में भी इस मुद्दे पर हंगामा होना के
आसार हैं। गौरतलब है कि मंगलवार को सोनिया गांधी के नेतृत्व में 14 दलों
के सांसदों ने भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ संसद से राष्ट्रपति भवन तक
मार्च कर राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया। इस मार्च में विपक्ष के लगभग 100
सांसद शामिल हुए।
|