ग्रेटर नोएडा। बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए पशु चिकित्सा विभाग सावधान हो गया है। बीते दिन विकास भवन में जिले के सभी पशु चिकित्सा अधिकारी की बैठक हुई।
अधिकारियों को अपने क्षेत्र में विशेष
निगरानी रखने के निर्देश दिए गए साथ ही बर्ड फ्लू से बचाव के लिए लोगों को
जागरूक करने के भी निर्देश दिए गए। अमेठी व सुल्तानपुर में बर्ड फ्लू की
दस्तक से जिले में भी सतर्कता बरती जा रही है। जिले में उन सभी जगहों पर
विशेष निगरानी रखी जा रही है जहां मुर्गे मुर्गी का पालन किया जा रहा है।
जिले के सभी पशु चिकित्सा केंद्रों पर तैनात 18 पशु चिकित्सा अधिकारियों को
निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने क्षेत्र में प्रतिदिन निरीक्षण करें।
प्रवासी पक्षियों को लेकर भी वन विभाग को निगरानी के निर्देश दिए गए हैं।
विभागीय अधिकारियों से कहा गया है कि जहां बड़ी संख्या में पक्षियों के
मरने के अस्वभाविक मामले सामने दिखाई देने पर इसकी सूचना तुरंत प्रशासन को
दें। पशु चिकित्सा विभाग ने डाक्टरों को लोगों में जागरूकता बढ़ाने के
निर्देश दिए हैं। गौतमबुद्ध नगर में करीब सात पोल्ट्री फार्म हैं। बैकयार्ड
पोल्ट्री के तहत चूजों को पाला जा रहा है। पशु चिकित्सा विभाग के मुताबिक
जिले में करीब तीस हजार मुर्गी, मुर्गे हैं। पक्षी में बर्ड फ्लू होने पर
तीन किलोमीटर के दायरे में आने वाले पक्षियों को मारा जाता है। तीस से दस किलोमीटर के दायरे में आने वाले पक्षियों को वैक्सीन लगाया जाता है।
|