ग्रेटर नोएडा। ग्राम हवीबपुर से खोये बहन भाई को सुरक्षित उनके घर तक पहुंचाने वाले ऑटो चालक राकेश को उसके सराहनीय कार्य पर एक्टिव सिटिजन टीम के सदस्यों ने सम्मानित किया। पुरस्कार स्वरुप टीम ने राकेश को एक मोबाइल और वर्दी प्रदान किया।
इस मौके पर एक्टिव सिटिजन टीम के सदस्य
हरेन्द्र भाटी ने वहां मौजूद ऑटो चालकों को सम्बोधित करते हुए उन्हें शहर
का आँख और नाक बनने की नसीहत दी। सदस्यों ने चालकों को यातायात का नियम
पालन करने, महिला सवारियों के के साथ शिष्टता से पेश आने का पाठ पढ़ाया।
बता दें इकोटेक तीन थाना क्षेत्र के हबीबपुर गांव निवासी धारा सिंह के
पुत्र कार्तिक व पुत्री तानिया बृहस्पतिवार को स्कूल में छुटटी के बाद
अचानक गायब हो गए। वह रास्ता भटक कर सूरजपुर की तरफ आ गए थे। बच्चों के घर न
पहुंचने पर परिजन ने उनकी तलाश शुरू की। पुलिस से संपर्क साधा गया। पुलिस
ने सोशल मीडिया के मदद से बच्चों को तलाशने का प्रयास शुरू किया। इधर,
रास्ता भटके दोनों बच्चे सूरजपुर में रोते हुए एक ऑटो चालक को मिल गए। ऑटो
चालक ने मानवता के नाते दोनों बच्चों से नाम पता पूछने के बाद उसे घर तक
पहुंचा दिया। बच्चों को देखते ही उनके परिजन खुशी से झूम उठे। ऑटो चालक
राकेश की अन्य ऑटो चालकों ने भी प्रशंसा की है। इस अवसर पर हरेन्द्र भाटी,
अलोक सिंह, जतन भाटी, अलोक नगर, मोहित भाटी, राहुल भाटी, अलोक नागर,
विक्रम सेठी , शिशिर कुमार आदि मौजूद रहे।
|