नोएडा। अब शहर में बिना मीटर के ऑटो नहीं चल सकते हैं। ऑटो में मीटर के बिना अब न तो नया परमिट जारी होगा और न ही पुराना परमिट रिनुअल। संभागीय परिवहन प्राधिकरण ने दोबारा आदेश जारी कर इसे सख्ती से लागू करने को कहा है।
नोएडा में चलने वाले ऑटो में या तो मीटर
लगे नहीं और अगर लगे हैं तो चालक मीटर से नहीं चलते। संभागीय परिवहन
प्राधिकरण (आरटीए) ने अनिवार्य कर दिया है कि जब तक ऑटो में मीटर न लगा हो
तब तक नया परमिट जारी न किया जाए। साथ ही मीटर के बिना फिटनेस भी जारी नहीं
होगा, जिससे परमिट रिनुअल नहीं होगा। आरटीए केसचिव का पत्र सोमवार को
स्थानीय कार्यालय को मिला। एआरटीओ रचना यदुवंशी का कहना है कि इस आदेश पर
सख्ती से अमल किया जाएगा। मीटर के बिना न तो रजिस्ट्रेशन होगा और न ही
फिटनेस जारी किया जाएगा। वहीं, नोएडा सीएनजी ऑटो चालक एसोसिएशन के अध्यक्ष
चौधरी ओमप्रकाश गुर्जर का कहना है कि परिवहन विभाग पहले मीटर का किराया तय
करे और 16 किलोमीटर की परिधि में चलने की बाध्यता खत्म करे। इसके बाद इस तरह का आदेश पारित हो तभी उसका फायदा है।
|