यमुना एक्सपे्रस-वे। यमुना प्राधिकरण ने व्यावसायिक भूखंड की ब्रिकी में ग्रेटर नोएडा को पछाड़ दिया है। बीते दिन व्यावसायिक भूखंड के लिए खोली गई बिड में एक लाख चालीस हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर की अधिकतम बोली लगी। 10 भूखंड की बिक्री से प्राधिकरण को करीब सवा चौदह करोड़ रुपये की कमाई हुई है।
यमुना प्राधिकरण के सेक्टर 22 ए में
व्यावसायिक भूखंड के लिए सोमवार को बिड डाली गई थी। 112 वर्ग मीटर के सात,
124 वर्गमीटर के आठ व 140 वर्गमीटर के सात भूखंड के लिए 98634 रुपये प्रति
वर्ग मीटर आरक्षित धनराशि रखी गई थी। 1दोपहर बाद बिड खोली गई। 112 वर्गमीटर
के तीन भूखंड के लिए बिड पड़ी। इसमें अधिकतम बोली 1,29 हजार रुपये प्रति
वर्ग मीटर की लगी। जबकि निम्नतम बोली 99251 रुपये की रही। चार भूखंड के
लिए कोई बिड नहीं पड़ी। वहीं 124 वर्गमीटर के आठ भूखंड के लिए कोई खरीददार
सामने नहीं आया। जबकि 140 वर्गमीटर के सात भूखंड में सभी के लिए बिड डाली
गई। इसकी अधिकतम बोली 1,40 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर रही। जबकि निम्नतम
बोली 99540 रुपये प्रतिवर्ग मीटर रही। यमुना प्राधिकरण में सोमवार को डाली
गई बिड में अब तक की सबसे अधिक बोली लगी है। इससे पूर्व ग्रेटर नोएडा
में व्यवसायिक भूखंड के लिए 44 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से बोली
लगी थी। हालांकि यह भूखंड क्षेत्रफल में अपेक्षाकृत काफी बड़े थे। भूखंडों
की ऊंची बोली से प्राधिकरण अधिकारी उत्साहित हैं। भूखंड पर खरीदार भूतल
समेत छह मंजिला इमारत बना सकेंगे। सौ फीसद क्षेत्रफल पर इमारत निर्माण की
अनुमति होगी। हालांकि इमारत का वाह्य स्वरूप प्राधिकरण के नक्शे से हिसाब
से कराना होगा।
जबकि खरीददार आंतरिक निर्माण अपने हिसाब से कर सकेंगे।
|