नोएडा। नोएडा-ग्रेटर नोएडा को जोडऩे वाले गौतमबुद्घ नगर एक्सप्रेस-वे पर आए दिन हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हाईवे ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम शुरू किया जा रहा है। इसके तहत निर्धारित गति से अधिक पर वाहन चलाने वालों को उनके निवास पर रजिस्टर्ड डाक द्वारा ई-चालान भेजा जाएगा।
यह
20 मार्च से शुरू हो जाएगा। सात दिन के अंदर वाहन स्वामी को सेक्टर-14ए
स्थित पुलिस अधीक्षक यातायात के दफ्तर में चालान भरना होगा। ऐसा न करने पर
वाहन स्वामी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए चालान जिला अदालत को भेज
दिया जाएगा। नोएडा ट्रैफिक सेल के प्रभारी संदीप चंद्रा के मुताबिक
एक्सप्रेस-वे हल्के वाहनों की गति सीमा 100 किमी. प्रति घंटा निर्धारित की
गई है।
|
|
|
|