नोएडा। ग्रामीण कालोनी विकास समिति गौतमबुद्ध नगर के तत्वाधान में सेक्टर-115 सोरखा एक्सटेंशन विस्तार नोएडा के नागरिको की स्थानीय समस्याओं पर आमसभा का आयोजन किया गया।
सभा को सम्बोधित करते हुए श्रमिक नेता
गंगेश्वर दत्तशर्मा ने कहा कि नोएडा प्राधिकरण, जिला प्रशासन कालोनियो व
मजदूर बस्तियों में बिजली पानी सीवर सफाई जैसी मूलभूत सुविधएं उपलब्ध नही
करा रहा है उल्टे इन कालोनियों को तोडऩे के लिये साजिश रची जाती रहती है।
उन्होंने कालोनियां जो जहां है जैसी है के आधार पर नियमित घोषित कर सभी
मूलभूत नागरिक सुविधाओं को हासिल करने के लिये संगठित होकर आवाज उठाने के
लिये प्रेरित किया। वहीं समिति के अध्यक्ष वशिष्ठ मिश्रा ने कहा कि
स्थानीय पुलिस गरीब लोंगों को डूब या अनाधिकृत क्षेत्र के नाम पर उत्पीडऩ
कर माकान बनाने के एवज में जबरन उगाही कर रही है। रिश्वत न देने पर मारपीट व
तोड़ फोंड़ की जाती है। जिसे समिति बर्दाश्त नहीं करेगी पुलिस उत्पीडऩ के
खिलाफ इसके खिलाफ बड़ा आन्दोलन किया जायेगा।
|