नोएडा। वैसे तो डीएनडी टोल फ्री करने की मांग कई संगठन उठा चुके हैं। इस बार मौलिक भारत नामक एनजीओ ने डीएनडी टोल फ्री कराने को गंभीर कदम उठाए हैं। बीते दिन सेक्टर-33 स्थित अग्रसेन भवन में शहर के प्रमुख सामाजिक संगठन, प्रमुख नागरिकों और भूतपूर्व सैनिकों ने सामूहिक संघर्ष करने का संकल्प लिया है।
बैठक में विभिन्न संस्थाओं के करीब 80
प्रतिनिधिओं ने संयुक्त वक्तव्य जारी किया। इस मौके पर कैप्टन विकास गुप्ता
ने कहा कि प्राधिकरण के साथ डीएनडी का करार जनता के साथ धोखा है।
नियमानुसार अब तक डीएनडी प्रबंधन लागत से भी ज्यादा धन कमा चुका है। लेकिन
आज भी बदस्तूर वसूली जारी है। इतना ही नहीं जनता को इसका लाभ मिलने के
बजाय प्रतिदिन डीएनडी प्रबंधन टोल की दरें बढ़ा देता है जिससे लोग बेहाल
हैं। उन्होंने कहा कि मौलिक भारत तब तक चुप नहीं बैठेगा जब तक डीएनडी टोल
फ्री नहीं हो जाता।
|