नोएडा। फर्जी वोटर कार्ड की धांधली को राकने के लिए आज सैक्टर-6 स्थित इंदिरा गांधी कला केन्द्र में एसडीएम दादरी राजेश यादव के नेतृत्व में क्षेत्र के बीएलओ को ट्रेनिंग दी गई। कि किस तरह से उन्हें यह कार्य करना है। ताकि किसी भी मतदाता को इसमें कोई परेशानी न हो। इससे आने वाले समय में वोटर कार्ड और आधार कार्ड एक समान हो सकेगें।
उन्होंने बताया कि अब आधार नंबर को वोटर
कार्ड से लिंक कराना अनिवार्य होगा। जिसके पश्चात फर्जी वोटर कार्ड नहीं बन
पाएंगें। जिससे काफी सख्यां में वोटर कार्ड में कमी आएगी। यह अभियान एक
मार्च से शुरू हो चुका है और आगामी 31 जुलाई तक चलेगा। आज एसडीएम राजेश
यादव ने क्षेत्र के सभी बीएलओ को इस बाबत जानकारी देते हुए उनकी सभी
शिकायतों को दूर किया। उन्होनें बताया कि वोटर कार्ड से अब आधर कार्ड नंबर
लिंक कराया जाएगा। जिससे फर्जी वोटर कार्ड में कमी आएगी। इसके लिए लोगों को
फार्म नंबर 6 की आवश्यकत नहीं होगी। यह कार्य ऑनलाईन प्रक्रिया द्घारा
आवेदन किया जाएगा। इसके साथ ही पहले के मुकाबले वोटर कार्ड में लगे फोटो
में भी सुधार किया जाएगा।
|