ग्रेटर नोएडा। जिले के गांवों में ग्राम पंचायत चुनाव कराने के लिए प्रदेश सरकार ने जिला प्रशासन को आदेश दिया है। हालांकि, चुनाव कराने को लेकर प्रदेश सरकार दो दिन पहले ही हरी झंडी दे चुकी है। सरकार की मंजूरी मिलते ही प्रशासन ने ग्राम पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू कर दी थी।
पंचायती राज अनुभाग तीन के विशेष सचिव विमल
चंद्र श्रीवास्तव की तरफ से जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर को भेजे पत्र में कहा
गया है कि पूर्व में नोएडा, ग्रेटर नोएडा के गांवों में ग्राम और जिला
पंचायत के परिसीमन पर रोक लगा दी गई थी। राज्य सरकार समूचे प्रदेश के साथ
नोएडा, ग्रेटर नोएडा के गांवों में भी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराएगी। इस
पर निर्णय लिया जा चुका है। विशेष सचिव ने शासन के निर्णय को जिला
प्रशासन से अवगत कराते हुए अविंलब चुनाव प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश
दिए हैं। पत्र में ग्राम पंचायत और जिला पंचायतों का परिसीमन कर अविलंब
इसकी रिपोर्ट शासन को भेज दी जाए। हालांकि, जिला प्रशासन के लिए ग्राम और
जिला पंचायतों का परिसीमन करना टेढ़ीखीर होगी। दरअसल, नोएडा, ग्रेटर नोएडा
के गांवों में जनगणना को शहरी क्षेत्र में जोड़ दिया गया था। इससे गांवों
में जनगणना के आंकड़े प्रशासन को नहीं मिल पा रहे हैं। इसी वजह से जिला
प्रशासन पुराने परिसीमन पर ही नोएडा, ग्रेटर नोएडा के गांवों में पंचायत
चुनाव कराने पर गंभीरता से विचार कर रहा है। जिलाधिकारी एनपी सिंह ने बताया
कि जिन गांवों के जनगणना के आंकड़े नहीं मिले हैं, वहां परिसीमन होना संभव
नहीं है। वहां पुराने परिसीमन पर ही चुनाव होंगे। हालांकि, दादरी और जेवर
क्षेत्र के जिन गांवों में जनगणना के आंकडे मिल चुके हैं, वहां परिसमीन पर
कोई अड़चन नहीं है।
|