नोएडा। मेरठ जोन के आईजी आलोक शर्मा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मेरठ जोन के अंतर्गत आने वाले जिलों के पुलिस कप्तानों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा उन्होंने अपराधों के साथ-साथ
अन्य मुद्दों पर समीक्षा भी की। जिसमें लम्बित विवेचनाओं का समयबद्ध रूप से
निस्तारण। अभियोगों में आरोपपत्र/अन्तिम रिपोर्ट मा. न्यायालय में प्रेषित
करने का दायित्व सीओ पेशी कार्यालय का है। वांछित अभियुक्तों पर कार्रवाई
और विगत में हुई ट्रक लूट की घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुये ढाबों एवं अन्य
दृश्य स्थानों पर यह सूचना अनिवार्य रूप से जगह-जगह लिखवा दी जाये कि
\'\'ट्रक ड्राईवर रात में सवारी बैठाकर जान जोखिम में न डालें। पेशेवर
अपराधियों का रिकॉर्ड अपडेट करें। जिसमें जनपद के 100 सबसे खतरनाक
अपराधियों का पूरा फैमिली चार्ट हो। संगठित अपराधों के बडे गैंगों के
विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाये। एसओजी द्वारा किसी घटना के खुलासे के
बाद शेष कार्यवाही सम्बन्धित थानाध्यक्ष थानाप्रभारी 30 दिवस के अन्दर
पूर्ण करें। जनता में पुलिस की छवि के सुधार हेतु पुलिस द्वारा किये गये
सरहानीय कार्यों को भी सामने लाया जाये।
|