नई दिल्ली। बेमौसम बारिश की वजह से राजधांनी दिल्ली समेत देश भर के कई शहरों में सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं। आम लोगों के घर का बजट बिगड़ गया है। दिल्ली में भिंडी, करेला ओर तुरई के दाम 100 रुपए प्रति किलो हो गए हैं। जबकि लौकी 60 रुपए किलो बिक रही है। प्याज भी 30 रुपये से बढ़कर 40 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है। मटर और टमाटर भी 40 रुपये किलो बिक रहा है।
जम्मू में सब्जियों के दाम मे एक हफ्ते में
काफी अंतर आया है। पिछले हफ्ते जो भिंडी 60 रुपये किलो थी, अब 70 रुपये
में बिक रही है। गोभी 20 से उछलकर 30 पर पहुंच गई है, जबकि 25 रुपये बिकने
वाला टमाटर और लाल होकर 30 रुपये बिक रहा है। करेला और कड़वा हो गया है। 50
रुपये बिकने वाला करेला 75 का हो गया है।.बैगन भी 20 से 30 रुपये किलो हो
गया है। मटर भी अब 25 रुपये किलो हो गया है। दुकानदार भगवान दास कहते
हैं कि सब्जियों के रेट में 15 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। ये सब बारि़श कीव
वजह से हो रहा है। मंडी में ही रेट ज्यादा हैं। ज्यादातर सब्जियां बाहर से
आती हैं। सब्जी लेने आईं रक्षा गुप्ता कहती हैं कि मैं सब्जी लेने आई हूं।
|