नई दिल्ली। अब एयरपोर्ट पर चाहे नेता आए या कमर्शियली इंपॉर्टेंट पर्सन या फिर बिजनेस क्लास में सफर करने वाला यात्री, अब किसी की भी विशेष आवभगत नहीं होगी। ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्यॉरिटी (बीकास) के नए दिशा-निर्देशों में इस बात पर जोर दिया गया है।
बीकास के निर्देशों के अनुसार वेरी
इंपॉर्टेंट पर्सन (वीआईपी) कैटेगरी वालों के लिए अलग से सुरक्षा जांच कतार
नहीं बनाई जाएगी। सभी को एक ही लाइन में खड़ा होना होगा। हालांकि बुजुर्गों
और स्पेशली चैलेंज्ड लोगों को रियायत मिलेगी।
|