पटना। केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के नेताओं और कार्यकर्ताओं का उपवास शुरू हो गया है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पार्टी कार्यालय
पहुंचे और भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में सुबह 10 बजे से उपवास पर बैठ गए।
नीतीश के साथ जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, मंत्री श्याम
रजक के अलावा पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी उपवास में शामिल हैं।
उपवास का यह कार्यक्रम 24 घंटे का है जो कल खत्म होगा। वहीं दूसरी ओर राज्य
के कई मंत्री, विधायक और कार्यकर्ता जिला मुख्यालयों और प्रखंड कार्यालयों
में भी इस बिल के खिलाफ 12 घंटे के उपवास पर बैठ गए हैं।
|