ग्रेटर नोएडा। यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण की छोटे वाणिज्यिक भूखंडों की पहली योजना के तहत बिड के आधार पर भूखण्ड दिए जाएंगे। इसके लिए आवेदकों को 16 मार्च तक का मौका दिया गया है।
प्राधिकरण ने पहली योजना सेक्टर-22ए में
लांच की है। इसमें 112, 124 और 140 वर्ग मीटर के छोटे व्यावसायिक भूखण्ड
हैं। भूखंड 120 मीटर रोड पर स्थित हैं। इसी परिसर में प्राधिकरण के ग्रुप
हाउसिंग भूखंड भी हैं। इन पर 6 एफएआर की सुविधा की गई है। इसके आधार पर
भूतल के अतिरिक्त पांच मंजिला निर्माण करने की इजाजत होगी। साथ ही, बेसमेंट
बनाने की भी छूट दी गई है। ये प्रोजेक्ट जेपी स्पोर्ट्स परिसर के नजदीक
हैं। इसके लिए 16 मार्च तक निविदाएं जमा की जा सकती हैं।
|