नोएडा। बाल विकास परियोजना द्वारा सेक्टर -8 में बाल स्वास्थ्य एवं पोषाहार दिवस मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि अर्चना गुप्ता, समाजवादी पार्टी से विधायक प्रत्याशी सुनील चौधरी, वरिष्ठ सपा नेता रेशपाल अवाना, सचिव युवजन-समाज गगन अवाना, एडीईओ आनंद पाल सिंह, डा. कपिल, विद्युत विभाग से संदीप चौधरी तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती अर्चना
गुप्ता, समाजवादी पार्टी से विधायक प्रत्याशी सुनील चौधरी के द्वारा 6 माह
से ऊपर के बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार कर ऊपरी खुराक का शुभारम्भ कर
सूजी की खीर खिलाई गयी। 7 माह पूर्ण कर चुकी गर्भवती महिलाओं की गोद भराई
कर पौष्टिक आहार संतुलित भोजन का महत्त्व बताते हुए उन्हें फलों की
टोकरियां भेट की गयी। बाल स्वास्थ्य एवं पोषाहार दिवस में डा. कपिल द्वारा
बच्चों के स्वास्थ्य की जांच एवं वजन लिया गया। बाल विकास परियोजना
अधिकारी वीना बजाज द्वारा अल्प व्यय से पौष्टिक आहार और कई स्वादिष्ट
व्यंजन बनाने की विधियां बतायी गई। किस तरह से अधिक पौष्टिक तत्व प्राप्त
किये जा सकते हैं इस विषय पर विस्तृत व्याख्यान किया गया।
|