नोएडा। समाजवादी पार्टी महानगर द्वारा सेक्टर-19 स्थित बारातघर में मासिक बैठक आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष राकेश यादव ने की। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव 2017 को लेकर बूथ कमेटियों के गठन पर व्यापक विचार विमर्श हुआ।
बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी सपा
कार्यकर्ता अपने कामों के साथ-साथ जनता के बीच पकड़ भी बनाएं। उन्होंने
कहा कि नोएडा विधानसभा को बूथवार लगभग 15 भागों में विभाजित कर उनमें
सेक्टर प्रभारी व सहप्रभारी बनाये जायेंगे। सेक्टर प्रभारी बूथ प्रभारी
बनाने का काम करेंगे। पार्टी हाईकमान के निर्देशानुसार पार्टी के सक्रिय
सदस्यों को ही सेक्टर प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी जायेगी। इन सेक्टर
प्रभारियों को बूथ कमेटियां बनाने में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी व नेता
सहयोग करेंगे। बूथ कमेटियों की जिम्मेदारी कर्मठ व ईमानदार छवि के
कार्यकर्ताओं को सौंपी जायेगी। जिससे की आगामी विधानसभा चुनाव में इसका लाभ
मिल सकें। इसके अलावा बैठक में स्थानीय मुद्दों के साथ कार्यकर्ताओं ने
अपनी समस्याओं से भी महानगर अध्यक्ष को अवगत कराया। जनभावनाओं को देखते
हुए मैने एवं जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह चैहान ने माननीय मुख्यमंत्री से
मिलकर पंचायत चुनाव कराने के लिए आग्रह पत्र दिया था। जिसको उन्होंने
स्वीकार कर लिया। सभी कार्यकर्ताओं व पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को साथ लेकर
नोएडा महानगर के गांव व शहर की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल कराया
जायेगा। सभी के सहयोग से सशक्त बूथ कमेटियों का गठन किया जायेगा। इस
अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रताप चैहान, सुनील चैधरी, सूबे यादव, विनोद यादव,
ओमपाल राणा, अनिल यादव, संजय गोयल,सुनील भाटी, रिषीपाल हरौला, जगत चैधरी,
सूरज राणा, देवेंद्र अवाना, बबलू चौहान, सैयद आफाक, रजब खान, विपिन
अग्रवाल, मौ. नौशाद, शालिनी खारी, सुमित्रा ठाकुर, गीतिका यादव, सुरेश
प्रधान, कर्मवीर चैधरी, अर्जुन प्रजापति, दिनेश प्रधान, ओमवीर गुर्जर,
प्यारेलाल यादव, सुभाष भाटी, अशोक गोयल, रिषी शर्मा, संजय त्यागी, राजेश
चौहान, राजेश अवाना, अब्दुल गफार, मौ. नादिर, अमरपाल शर्मा, अंकुश शर्मा,
मनोज प्रजापति, अयुब मलिक, चंद्रप्रकाश गौर, सुरेंद्र प्रधान, महेश यादव,
देवेंद्र गुर्जर, मुक्ति मुबारक, चौधरी जयकरण, मुकेश यादव, मुकेश बाल्मिकी,
विवेक मिश्रा सहित सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
|