नई दिल्ली। दिल्ली सरकार अपनी इंडस्ट्रियल पॉलिसी के तहत युवा उद्यमियों को प्रोत्साहन देना चाहती है। सरकार दिल्ली स्टेट इंडस्ट्रियल ऐंड इंफ्रंस्ट्रक्चर डिवेलपमेंट कॉरपोरेशन (डीएसआईआईडीसी) के पास खाली पड़ी करीब 1,300 एकड़ जमीन स्टार्टअप्स और स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज को आवंटित करने पर विचार कर रही है। स्किल डिवेलपमेंट और जॉब क्रिएशन का अपना लक्ष्य पूरा करने के लिए सरकार दिल्ली में अपनी तरह की पहली इनोवेटिव यूनिवर्सिटी खोलने की संभावना भी तलाश रही है।
|