ग्रेटर नोएडा। जिलाधिकारी एनपी सिंह ने राजस्व वसूली के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे सभी लक्ष्य को प्राप्त करें। बैठक के दौरान उन्होंने फरवरी तक राजस्व वसूली का लक्ष्य 73 फीसद ही पूरा हो पाया। श्री सिंह ने राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को हिदायत दी कि वह मार्च अंत तक अपना लक्ष्य जरूर पूरा कर लें।
उन्होंने अधिकारियों को नसीहत देते हुए कहा
कार्य योजना बनाकर लक्ष्य पूरा करना संभव हो सकता है। 1कलक्ट्रेट में
आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में फरवरी तक 84 अरब 56 करोड़
के लक्ष्य के सापेक्ष 62 अरब 15 करोड़ की प्राप्ति हुई है। उन्होंने कहा कि
अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि लक्ष्य पूरा करने में मार्च के दौरान उन्हें
कितने राजस्व की वसूली करनी है। इसके हिसाब से कार्ययोजना बनाएं।
1उन्होंने तहसीलदारों से रिपोर्ट तलब करते हुए कहा कि उनके द्वारा 122 बी
के दावों में लगाए गए अर्थदंड व वसूली की स्थिति बताएं। जिलाधिकारी ने कहा
कि विविध देयों की वसूली सुनिश्चित करने के साथ ही विद्युत व स्टांप की सौ
फीसद वसूली की जाए। अवैध खनन पर नाराजगी जताते हुए जिलाधिकारी ने जिला खनन
अधिकारी को इसे रोकने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने स्टांप, वाणिज्यकर,
वाहन कर, सिंचाई, विद्युत, आबकारी, मनोरंजन कर, खनन आदि विभागों के राजस्व
की समीक्षा की। श्री सिंह ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को यह भी
निर्देशित किया कि उनके द्वारा विविध देयों की वसूली में जो उनकी डिमाण्ड
है उसके सापेक्ष वसूली करना सुनिश्चित किया जाये और इसी माह विद्युत एवं
स्टाम्प की आर सी का मिलान करते हुये मार्च के अन्त तक 100 प्रतिशत वसूली
कर ली जाये। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि पूरे जनपद में लम्बित राजस्व वादों
की समीक्षा करते हुये विगत 3 एवं 5 वर्ष से से पुराने वादों का चिन्हिकरण
करते हुये उन्हें अभियान के तहत निस्तारित किया जाये। बैठक में अपर
जिलाधिकारी वित्त महेन्द्र सिंह, नगर मजिस्टेऊट नोएडा केपी सिंह, उप
जिलाधिकारी सदर बच्चू सिंह, दादरी राजेष कुमार यादव, जिला आबकारी अधिकारी
कुलदीप ंिसह, जिला मनोरंजनकर अधिकारी सुधीर कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी
विनय कुमार आदि अधिकारियों ने भाग लिया।
|