नोएडा। हालिया बजट में बढ़ाए गए सर्विस टैक्स को लेकर देशभर में विरोध जारी है। बीते दिन सर्विस टैक्स का विरोध कारोबारियों ने शुरू कर दिया है। केंद्र सरकार से इस टैक्स को वापस लिये जाने की मांग कर दी गई है।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल
के नेतृत्व में बीते दिन नोएडा के कारोबारी सेक्टर-27 स्थित जिलाधिकारी
कैंप कार्यालय पर पहुंचे, जहां पर केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के नाम चार
सूत्रीय मांग सौंपते हुए कारोबारियों ने जिलाधिकारी एनपी सिंह को बताया कि
केंद्र सरकार ने आम बजट में जो सर्विस टैक्स में बढ़ोतरी की है, उससे
महंगाई बढ़ रही है। कारोबार करना मुश्किल हो गया है। आम बजट में
व्यापारी वर्ग ने जिस प्रकार की उम्मीद की थी, केंद्र सरकार ने उसके हिसाब
से कुछ भी नहीं दिया है। व्यापारियों में इसको लेकर आक्रोश है। लंबे समय से
केंद्र सरकार से मांग की जा रही है कि आयकर दाताओं के लिए आयकर विभाग की
ओर पेंशन और बीमा योजना तैयार की जाए। जिसका लाभ उन्हें 60 वर्ष की आयु
के बाद मिल सके, लेकिन इस पर सुनवाई नहीं हो रही है। आम बजट में हर किसी
को कुछ न कुछ दिया गया है, लेकिन व्यापारियों को कुछ भी नहीं मिला है। आयकर
की छूट की सीमा को भी नहीं बढ़ाया गया।
|