नोएडा । नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) ने अब मेट्रो परियोजना को तेजी से अमली जामा पहनाने को प्रयास शुरू कर दिए हैं। इस क्रम में मेट्रो रेल परियोजनाओं को रफ्तार देने के लिए नोएडा प्राधिकरण ठोस कमद उठाया गए हैं।
सेक्टर-29 के गंगा शॉपिंग कांप्लेक्स में
डीएमआरसी के परियोजना कार्यालय का उद्घाटन प्राधिकरण चेयरमैन रमा रमण ने कर
दिया है। करीब 10 हजार स्क्वायर फीट क्षेत्रफल में बने इस कार्यालय में
डीएमआरसी के परियोजना निदेशक के अलावा कई अधिकारी व कर्मचारी बैठेंगे।
उद्घाटन अवसर पर जिलाधिकारी एनपी सिंह, एसएसपी डॉ. प्रीतिन्दर सिंह समेत
डीएमआरसी के अधिकारी शामिल हुए। प्राधिकरण डीएमआरसी यार्ड के लिए पहले ही
जगह दे चुका है। इसके बन जाने से मेट्रो परियोजना के काम में तेजी आएगी
क्योंकि अधिकारी प्रतिदिन मौके पर जाकर मुआयना कर सकेंगें। इसके अलावा
मेट्रो के लिए आ रही बाधाएं भी दूर की जा रही हैं। ज्यादातर बाधाएं ग्रीनरी
को लेकर आ रही थी। जिसे अब लगभग अब समाप्त कर दिया गया है। दिल्ली
मेट्रो रेल निगम ने जिस तरह तय समय में तमाम परियोजनाओं को पूरा किया है।
उसी तरह नोएडा में मेट्रो विस्तार की योजनाओं का समयबद्ध काम पूरा करने के
लिए कहा गया है। कुछ साल में मेट्रो नोएडा और ग्रेटर नोएडा की तस्वीर पूरी
तरह बदल देगी। इन जगहों पर बनेंगे स्टेशन सेक्टर-34, सेक्टर-52, सेक्टर-61, सेक्टर-59, सेक्टर-62, इलेक्ट्रॉनिक सिटी।
|